हर गली-मोहल्ले में राहुल गांधी का संदेश पहुुंचाएंगे पार्टी के कार्यकर्ता
कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा बोले
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा ने सोमवार को भाजपा की केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया और कहा कि आज भाजपा का दूसरा नाम वोट चोर बन चुका है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का संदेश लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता हर गली-मोहल्ले तक पहुंचेंगे और जनता को वोट चोरी के मुद्दे पर जागरूक करेंगे। श्याम सुुंदर बतरा ने कहा कि वोट चोरी केवल चुनावी धांधली तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सीधे तौर पर युवाओं की बेरोज़गारी, महंगाई और पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक से करोड़ों मेहनती युवाओं की ज़िंदगी और उनके सपने बर्बाद हो चुके हैं। उन्होंने उत्तराखंड में पेपर लीक का उदाहरण देते हुए कहा कि लाखों युवाओं ने दिन-रात मेहनत की थी, लेकिन बीजेपी सरकार की लापरवाही ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। यह सिर्फ एक राज्य की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे देश में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।