युवक के पैर में गोली लगने के मामले में साथी गिरफ्तार
बॉर्डर के साथ लगते यूपी के गांव मामौर के पास दो दिन पहले अपने खेत में जाते समय पानीपत के गांव कुराड़ निवासी रोहित देसवाल के पैर में गोली लगने के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया है।...
Advertisement
बॉर्डर के साथ लगते यूपी के गांव मामौर के पास दो दिन पहले अपने खेत में जाते समय पानीपत के गांव कुराड़ निवासी रोहित देसवाल के पैर में गोली लगने के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया है।
रोहित के साथ ही खेत में जा रहे गांव कुराड़ निवासी नितिन की अवैध पिस्टल से अचानक गोली चली थी, जो रोहित के पैर में जा लगी। हालांकि रोहित ने अज्ञात 2 बाइक सवारों द्वारा गोली मारने की यूपी पुलिस को शिकायत दी गई थी। यूपी की कैराना थाना पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए नितिन ब्लैकी को गिरफ्तार कर लिया है और नितिन के पास से यूपी पुलिस ने अवैध पिस्टल 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद किये है। सोमवार को शामली के एसपी रामसेवक गौतम ने पत्रकार वार्ता मे जानकारी दी गई।
Advertisement
Advertisement
×