सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों का खेलों में भाग लेना जरूरी : डॉ. जसबीर सिंह
डीएवीसीएमसी नई दिल्ली के निर्देशानुसार डीएवी स्कूल चीका में दो दिवसीय स्पोर्ट्स कलस्टर तृतीय का आयोजन किया गया। इस खेल कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी कालेज के प्रिंसीपल डॉ. जसबीर सिंह ने आसमान में रंगबिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया। स्कूल प्रिंसिपल राकेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। मुख्यातिथि डॉ. जखबीर सिंह ने कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को जिंदगी में सफलता प्राप्त करनी है, तो उन्हें लक्ष्य निर्धारित करके कठिन साधना व निरंतर अभ्यास करना होगा। इस स्पोर्ट्स कलस्टर में आर्चरी, खो खो व कबड्डी के विभिन्न वर्ग के मुकाबले करवाए जाएंगे। आज के आर्चरी के मुकाबलों में अंडर 19 में डीएवी स्कूल नरवाना के सौरव, शुभम व विश्वदीप प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
आर्चरी के अंडर 17 में नमन सीड़ा प्रथम, अनमोल द्वितीय व प्रभजोत तृतीय स्थान पर रहा। अंडर 14 में यश चोपड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया। लड़कियों के अंडर 17 में महनूर कौर ने प्रथम व अंडर 14 में शुभनीत डीएवी स्कूल चीका ने प्रथम रही। प्रिंसिपल डॉ. जसबीर सिंह व प्रिंसीपल राकेश कुमार ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।