ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी से बढ़ता है आत्मविश्वास’

बरवाला, 12 फरवरी (निस) समाज को सही दिशा देने के लिए शिक्षा का विशेष महत्व है। एक विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेते रहना चाहिए। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। यह बात लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी...
बरवाला में यूनिवर्सिटी में रणबीर गंगवा को सम्मनित करते आयोजक। -निस
Advertisement

बरवाला, 12 फरवरी (निस)

समाज को सही दिशा देने के लिए शिक्षा का विशेष महत्व है। एक विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेते रहना चाहिए। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है।

Advertisement

यह बात लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कही। वह गांव जुगलान स्थित ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में चल रहे 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। इस महोत्सव में उत्तर-पश्चिम क्षेत्र की 23 यूनिवर्सिटियां भाग ले रही हैं। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शिक्षा समाज के लिए बेहद जरूरी है। एक विद्यार्थी का कामयाबी के लिए अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना जरूरी है। उन्होंने स्टूडेंट्स से शिक्षा के साथ न सिर्फ कला के क्षेत्र में, साथ ही साथ दूसरे क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा को निखारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी लेवल के इस प्रकार के मंच से एक प्रदेश के कलाकार स्टूडेंट को दूसरे प्रदेश के कल्चर के बारे में जानने का भी मौका मिलता है। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि युवा वर्ग को चाहिए कि वह सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। इस दौरान कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व आईजी दलबीर भारती, पूर्व चैयरमेन सतबीर वर्मा, डॉ. पुनीत गोयल, डॉ. पूनम गोयल व डॉ एनपी कौशिक भी मौजूद रहे।

व्यक्ति जन्म से छोटा-बड़ा नहीं बल्कि कर्मों से होता है : गंगवा

कैिबनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला में संत शिरोमणि गुरु रविदास के प्रकटोत्सव पर गुरु रविदास सभा की तरफ से आयोजित सत्संग एवं भंडारे के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने मानवता का संदेश देते हुए कहा था कि कोई व्यक्ति जन्म से छोटा-बड़ा नहीं होता, बल्कि कर्मों से होता है। इस मौके पर गंगवा ने 21 लाख रुपये रविदास सभा को छात्रावास में निर्माण कार्य और 11 लाख रविदास चौपाल के नवीनीकरण के लिए देने की घोषणा की। बरवाला में एक चौक का नाम भी गुरु रविदास के नाम पर रखे जाने की बात कही।

Advertisement