Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खेलों में भाग लेना ही मेजर ध्यान चंद को सच्ची श्रद्धांजलि : सुभाष बराला

सांसद ने बैजलपुर में हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान का किया उद्घाटन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के गांव बैजलपुर में हॉकी मैदान के एस्ट्रोटर्फ का उद्घाटन करते राज्यसभा सांसद सुभाष बराला। -हप्र
Advertisement

राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने गांव बैजलपुर में हॉकी स्टेडियम के मैदान में एस्ट्रोटर्फ का उद्घाटन किया। बैजलपुर में हॉकी स्टेडियम में राष्ट्रीय परमाणु कॉरपोरेशन द्वारा करीब साढ़े 7 करोड़ से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रोट्रफ मैदान तैयार किया गया है। सुभाष बराला ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। खेलों में भाग लेना ही मेजर ध्यान चंद को सच्ची श्रद्धांजलि देना है। राष्ट्रीय खेल दिवस पर बैजलपुर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सांसद बराला ने सांसद खेल महोत्सव की पंजीकरण प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया। उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैजलपुर को 10 लाख रुपये की ग्रांट भी देने की घोषणा की।

सांसद ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं की छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें उचित मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और खेल नर्सरियों को आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांवों और कस्बों से अधिक से अधिक खिलाडिय़ों का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल में बच्चे अव्वल आ रहे हैं और बैजलपुर के 50 से अधिक बच्चों को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर से प्रारंभ होकर सांसद खेल महोत्सव की प्रतियोगिताएं 25 दिसंबर तक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन तक आयोजित की जाएंगी। इस महोत्सव में वॉलीबॉल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, जैवलिन थ्रो, 100 मीटर व 400 मीटर दौड़ जैसी स्पर्धाएं शामिल रहेंगी। इसके अलावा मनोरंजक खेलों में रस्साकसी, महिलाओं की मटका दौड़ के अलावा अन्य पारंपरिक खेल भी खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि एनपीसीआईएल द्वारा तैयार यह हॉकी एस्ट्रोटर्फ न केवल फतेहाबाद, बल्कि पूरे हरियाणा को खेल हब बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर देगा। मौके पर एडीसीअनुराग ढालिया, संजीव सिंगला, एनपीसीआईएल के सीएसआर चेयरमैन एचके निगोतिया, हरकोफैड चेयरमैन वेद फुलां, जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खिचड़, सरपंच हेमंत बैजलपुरिया, जिला खेल अधिकारी विष्णु दास, मनदीप योगी, जगदीश शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×