पार्ट टाइम सफाई कर्मचारियों ने विधायक देवेंद्र कादियान से की पक्का करने की मांग
गन्नौर (सोनीपत), 28 अप्रैल (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान को ज्ञापन सौंप कर शिक्षा विभाग के पार्ट-टाइम सफाई कर्मचारियों ने नौकरी पक्का करने की मांग की। कर्उमचारियों ने उन्हें नियमित किए जाने की मांग करते हुए कहा कि वे करीब 10-20 साल से अस्थायी तौर पर काम कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे।
नौकरी पक्का करने की मांग लेकर विधायक देवेंद्र कादियान के दरबार पहुंचे
विधायक कादियान सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में क्षेत्रवासियों की शिकायतें सुन रहे थे। ज्ञापन के माध्यम से प्रवीन तेवड़ी, सुनील कुमार, दीपक, गोविंद, सुभाष, कृष्ण, अमित सनपेड़ा, संदीप आदि ने बताया कि वे सरकारी स्कूलों में 10 से 20 साल से अस्थायी तौर पर कार्यरत हैं। संघ की मांग है कि विभागीय नीति के अनुसार पार्ट टाइम कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
विधायक देवेंद्र कादियान से बोले कर्माचरी-
कर्मचारियों ने बताया कि साल 2012 और 2018 के बीच कुछ पार्ट टाइम कर्मचारियों को नियमित किया गया था। उसके बाद से अब तक किसी को नियमित नहीं किया गया।
45 साल पहले बना रजवाहा कंडम
सैय्याखेड़ा गांव से किशन सेवा सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि गांव में 45 साल पहले बना रजवाहा पूरी तरह से कंडम हो चुका है। खेतों में नहर का पानी नहीं पहुंच रहा। ग्रामीण कुलबीर सिंह, अतर सिंह, महेंद्र सिंह, सुभाष, आजाद सिंह, रामफल ने कहा कि भू-जल का स्तर काफी नीचे चला गया है। फसलों के सूखने का खतरा मंडराता रहता है। इसे जल्द मरम्मत की जरूरत है। इसके अलावा लोगों ने राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, साफ-सफाई जैसी समस्याएं रखीं।
विधायक कादियान ने महमूदपुर माजरा में 35 लाख से बनी व्यायामशाला का किया उद्घाटन
विधायक कादियान ने महमूदपुर माजरा में 35 लाख से बनी व्यायामशाला का किया उद्घाटन
केंद्र सरकार को देना चाहिए मुहतोड़ जवाब : देवेंद्र कादियान
10 एकड़ में बनेगा दशहरा ग्राउंड, एसएमडीए को भेजा प्रस्ताव : निखिल मदान