जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में परमर्धन, युग का शानदार प्रदर्शन
कुरुक्षेत्र, 5 जुलाई (हप्र)
जिला बैडमिंटन संघ द्वारा कुरुक्षेत्र जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन वायरविंग्स अकेडमी’ के बैडमिंटन हॉल में किया गया। इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। संघ के महासचिव प्रोफेसर पी.सी. तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन आयु वर्गों के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। सब-जूनियर अंडर- 13 बालक वर्ग के रोमांचक मुकाबलों में परमर्धन ने हेमन को (15-12,13-15,15-6) और जीवांश ने ईशांत को (15-14, 15-11) से हराया। सब-जूनियर अंडर-15 बालक वर्ग के मुकाबलों में युग ने ओजस को (15-11,15-12) और शेरी ने निशांत को (15-13,15-8) से हराया। इस अवसर जिला बैडमिंटन संघ के कार्यकारणी सदस्य, टैक्निकल एडवाइजर विवेक शर्मा, सन्जीव चौटानी, बैडमिंटन प्रशिक्षक रोहित (कुरुक्षेत्र), बलजीत (शाहबाद) व बलजीत सांगवान (इस्माइलाबाद) मौजूद थे।