मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रेवाड़ी में मूसलाधार वर्षा से पार्किंग जलमग्न, कारें डूबीं

Parking lot flooded due to torrential rain, cars submerged
Advertisement

रेवाड़ी, 23 जून (हप्र)

सोमवार की शाम रेवाड़ी में हुई मूसलाधार वर्षा से शहर के धारूहेड़ा चुंगी स्थित कमला पैलेस की पार्किंग में भारी पानी भर गया। जिससे पार्किंग में खड़ी कारें डूब गई। बारिश रूकने के दो घंटे बाद भी कारें पार्किंग से निकाली नहीं जा सकी। कारें पानी में डूबकर तैरने लगी। कुछ पानी कम होने के बाद मार्किंट के लोग एकत्रित हुए और पानी के बीच से एक-एक कर कारें पानी से निकाली। इंजन व सीटों पर पानी घुसने से चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
RewariRewari Newsरेवाड़ी में मूसलाधार वर्षा