बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 एचएसवीपी मार्केट में पार्किंग निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 एचएसवीपी मार्केट में लंबे समय से प्रतीक्षित पार्किंग निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा द्वारा किया गया। भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि पार्किंग सुविधा बनने से स्थानीय दुकानदारों और आने-जाने वाले नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी तथा मार्केट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी सुचारु होगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है ताकि बल्लभगढ़ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।इस अवसर पर पार्षद महेश गोयल, मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ के अध्यक्ष संजीव बैंसला, मंडल अध्यक्ष गौरव विरमानी, पीएल शर्मा, प्रधान ज्ञानपाल खटाना, राजन छाबड़ा, सुनील कौशिक सहित सेक्टर-3 के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल फोड़कर शिलान्यास से की गई। सेक्टर-3 पहुंचने पर भाजपा नेता का जोरदार स्वागत किया और स्थानीय निवासियों ने होने वाले विकास कार्यों को लेकर खुशी जताई।