तहसीलों में पेपरलैस रजिस्ट्री, सीमांकन पोर्टल व व्हाट्सएप चैटबॉट आज से लागू
डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा विधानसभा की बाबैन तहसील से प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देंगे। वे राज्य स्तरीय राजस्व दिवस कार्यक्रम में पेपरलैस रजिस्ट्री, सीमांकन पोर्टल, व्हाट्सएप चैटबॉट और राजस्व न्यायालय मामला प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ करेंगे। डीसी ने कहा कि इन चारों परियोजनाओं से सरकारी दफ्तरों में पारदर्शिता व दक्षता बढ़ेगी और आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने शनिवार को बाबैन तहसील पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एसपी नीतीश अग्रवाल, एसडीएम लाडवा पंकज सेतिया समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि 29 सितंबर को मुख्यमंत्री सीमांकन पोर्टल लॉन्च करेंगे। जिसके बाद नागरिकों को पंजीकरण के लिए फाइलें लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन के 8 दिन के भीतर जांच पूरी कर दी जाएगी और किसी कमी पर तहसील अधिकारी तुरंत ऑब्जेक्शन लगाएंगे। अब भूमि की निशानदेही सरकारी मशीन से होगी, जिससे खर्च भी कम आएगा और पारदर्शिता भी बनी रहेगी। नागरिक व्हाट्सएप चैटबॉट से जमाबंदी, आवेदन की स्थिति, प्रमाणपत्र सहित कई सेवाओं की जानकारी आसानी से घर बैठे पा सकेंगे। इससे तहसीलों में चल रहे राजस्व मामलों की स्थिति, फैसले और अन्य जानकारी हाईकोर्ट और जिला अदालतों की तरह ऑनलाइन उपलब्ध होगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मौके पर डीएसपी रामकुमार, डीआरओ चेतना चौधरी, डीआईओ विनोद सिंगला, नायब तहसीलदार बलकार सिंह और नायब तहसीलदार बाबैन सरवन कुमार भी मौजूद रहे।