पानीपत शुगर मिल को मिला नया एमडी
एचसीएस अधिकारी संदीप कुमार ने पानीपत सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक का पदभार मंगलवार को ग्रहण कर लिया है। एमडी संदीप कुमार ने पदभार ग्रहण के उपरांत मिल के अधिकारियों की बैठक ली और उन्होंने अधिकारियों से जिला में गन्ने का रकबा व पिछले सीजन की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि जिला में इस बार 32 हजार एकड़ में गन्ना है, जबकि पिछले सीजन में 29 हजार एकड़ में था। इस बार करीब 10 प्रतिशत गन्ने का रकबा बढ़ा है। एमडी को बताया गया कि पिछले सीजन में पानीपत शुगर मिल ने प्रदेश के सहकारी क्षेत्र के 10 व हैफेड के शुगर मिल सहित 11 शुगर मिलों में सबसे ज्यादा 62 लाख 10 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की थी। मीटिंग में चीफ इंजीनियर राजकुमार, चीफ केमिस्ट बीएस हुड्डा, कैन मैनेजर करतार सिंह,डिप्टी चीफ इंजीनियर रवि मान, डिप्टी केमिस्ट अमरीश कुहाड, अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, एलए प्रवीन देशवाल, इंजीनियर काशीनाथ साहु व पीए विजय राठी आदि मौजूद रहे।