मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जुआ-सट्टे के खिलाफ पानीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 43 जुआरी पकड़े

पानीपत, 23 जून(हप्र) एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस ने जुआ-सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रविवार देर शाम को तीन अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर 43 जुआरियों को दांव पर लगी 52 हजार 900 रूपये...
Advertisement

पानीपत, 23 जून(हप्र)

एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस ने जुआ-सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रविवार देर शाम को तीन अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर 43 जुआरियों को दांव पर लगी 52 हजार 900 रूपये की नकदी सहित गिरफ्तार किया है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम को थाना तहसील कैंप पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि वधावा राम कॉलोनी स्थित खन्ना स्टूडियों वाली गली में 30-40 व्यक्ति इकट्ठा होकर चिड़ी कबूतर पर्ची पर पैसे दाव पर लगाकर सट्टा पर्ची खेल रहे हैं। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने दीवार की ऑड में खड़े होकर देखा एक व्यक्ति जोर से आवाज लगा रहा था कि चिड़ी कबूतर के 12 निशान में से एक निशान चुनकर पैसे लगाओ व सही पर्ची निकलने पर 10 गुणा पैसे पाओ। दूसरा व्यक्ति लोगों से पैसे इकट्ठे कर कच्ची रसीद दे रहा था और तीसरा व्यक्ति चार्ट से लोगों की चुनी हुई पर्ची फाड़ रहा था। पुलिस ने दबिश देकर मौके से सभी 37 सटोरियों को हिरासत में लेकर चार्ट से फाड़ी पर्चीयां, कच्ची रसीद, पेन, नोटपेड व दांव पर लगी 33 हजार की नकदी बरामद की। थाना तहसील कैंप में गैम्बलिग एक्ट के तहत केस दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सीआईए टू पुलिस की टीम ने देवी मंदिर के नजदीक नाले के पास दो युवकों को सट्टा खाइवाली करते काबू किया। आरोपियों के कब्जे से सट्टे के नंबरों की पर्ची व दांव पर लगी 10 हजार रुपये की नकदी बरामद की।

Advertisement

Advertisement