पाकिस्तानी जासूस नोमान को यूपी लेकर पहुंची पानीपत पुलिस
पानीपत, 16 मई (हप्र)
पानीपत पुलिस द्वारा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये नोमान इलाही को शुक्रवार को सीआईए वन पुलिस टीम कड़ी सुरक्षा के बीच हरिद्वार हाईवे स्थित हरियाणा-यूपी बॉर्डर पार करके यूपी के शामली जिला के कैराना में आरोपी के पैतृक घर पर लेकर पहुंची। इस दौरान कैराना की स्थानीय पुलिस भी पानीपत पुलिस के साथ रही। वहां पर पुलिस टीम ने आरोपी के बंद मकान का ताला खुलवाकर करीब एक घंटे तक घर की तलाशी ली गई। सूत्रों के अनुसार पानीपत पुलिस टीम को आरोपी के घर के अंदर से कई लोगों के पासपोर्ट और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर पुलिस वापस पानीपत लौट आई है।
गौरतलब है कि यूपी के कैराना के मैन चौक बाजार मोहल्ला बेगमपुरा निवासी नोमान इलाही को 13 मई को पानीपत पुलिस टीम ने पानीपत से गिरफ्तार किया था। आरोपी नोमान पानीपत के मनमोहन नगर में अपनी बहन जीनत के पास रहता था और पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। आरोप है कि नोमान इलाही ने पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट इकबाल उर्फ काना को यहां के रेलवे स्टेशन तथा अन्य प्रतिष्ठानों की गोपनीय जानकारी वाट्सएप के माध्यम से भेजी है। पानीपत की सीआईए वन पुलिस टीम द्वारा आरोपी नोमान को 7 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है और 20 मई को उसको रिमांड अवधी पूरी होने पर दोबारा से कोर्ट में पेश किया जाएगा।