मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानीपत पुलिस ने सूदखोर को गिरफ्तार किया, जबरन वसूली का मामला दर्ज

शिकायतकर्ता बोला- 20 हजार के दे चुका है 30 हजार, सूदखोर अभी भी मांग रहा है बकाया 15 हजार जिला पुलिस द्वारा एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सूदखोरों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में...
Advertisement

शिकायतकर्ता बोला- 20 हजार के दे चुका है 30 हजार, सूदखोर अभी भी मांग रहा है बकाया 15 हजार

जिला पुलिस द्वारा एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सूदखोरों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में थाना औद्योगिक सेक्टर-29 पुलिस ने विकास नगर निवासी व्यक्ति से जबरन वसूली का दबाव बनाने और धमकी देने के मामले में चुलकाना निवासी कल्लू को रविवार शाम विकास नगर से गिरफ्तार किया।

आरोपी पर आरोप है कि उसने पीड़ित के बेटे से बाइक छीनकर 15 हजार रुपये की वसूली करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। थाना औद्योगिक प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि आरोपी कल्लू के कब्जे से छीनी गई बाइक बरामद कर ली गई और पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे बेल मिल गई।

Advertisement

पीड़ित ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है और वर्ष 2023 में गंभीर बीमार पड़ गया था। इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते उसकी पत्नी ने कल्लू से 20 हजार रुपये 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। उन्होंने ब्याज सहित 30 हजार रुपये लौटा दिए, लेकिन कल्लू अब भी 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

घटना के दिन 21 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे पीड़ित का बेटा बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। टीसीएस स्कूल के पास कल्लू ने उसका रास्ता रोक लिया और बाइक को जबरन ले लिया। साथ ही उसने बेटे को धमकी दी कि किसी को इस बारे में बताने पर उसे मार डालेगा। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पीड़ित की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 308(2), 126(2) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments