Panipat News-जनता ने मौका दिया तो नगर निगम को करेंगे भ्रष्टाचार से मुक्त : वरिंदर बुल्ले शाह
पानीपत, 7 मार्च (हप्र)
कांग्रेस नेताओं ने पानीपत नगर निगम का चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले शुक्रवार दोपहर को लाल बत्ती के पास कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता की। इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरिंदर शाह, राकेश चुघ, रितमोहन शर्मा एडवोकेट, बलजीत सिंह व संजय गर्ग सहित कांग्रेस मेयर पद की प्रत्याशी सविता गर्ग आदि मौजूद रहे। कांग्रेस नेता वरिंदर शाह व राकेश चुघ ने कहा कि भाजपा वाले अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन पिछले 10 साल में भाजपा की ही सरकार रही है।
भाजपा के ही शासन काल में पानीपत नगर निगम में क्या कुछ हुआ है, यह पानीपत शहर की जनता अच्छी तरह से जानती है। नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था लेकिन पानीपत शहर की जनता ने इस बार कांग्रेस को मौका दिया तो नगर निगम को पूरी तरह से भ्रष्टाचार से मुक्त करके पारदर्शिता के साथ जनता के काम होंगे। बुल्ले शाह ने कहा कि पानीपत शहर की जनता ने इस बार कांग्रेस को मौका देने का मन बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार चुनाव में कांग्रेस की सविता गर्ग का मेयर बनना तय है और अधिकतर वार्डों में कांग्रेस एवं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजयी होंगे।