Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Panipat News-आईजीयू रेवाड़ी के 35 छंटनीग्रस्त रिसोर्सपर्सन को रिज्वाइन करने की मांग

हुकटा के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत के एल्डिगो में रविवार को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपता हुकटा का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement
पानीपत, 9 मार्च (हप्र)मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुलपति व उच्च अधिकारियों को आईजीयू रेवाड़ी के 35 छंटनीग्रस्त रिसोर्सपर्सन को रिज्वाइन करने के 15 दिन पहले आदेश दिए थे लेकिन आज तक किसी भी रिसोर्सपर्सन की बहाली नहीं हो पायी है। इस संदर्भ में रविवार को हुकटा का प्रतिनिधिमंडल पानीपत में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के एल्डिगो स्थित आवास पर पहुंचा और उनसे चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार मलिक ने बताया कि शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि सरकार आईजीयू के छंटनीग्रस्त रिसोर्सपर्सन को रिज्वाइन और आप सबको सेवा सुरक्षा देने जा रही है।

आईजीयू मीरपुर रेवाड़ी की अध्यक्ष कर्मवती यादव ने बताया कि यूनिवर्सिटी में कुल 97 स्वीकृत पदों में से लगभग 51 से 55 पोस्टों पर स्थायी टीचिंग की भर्ती के बावजूद 46 स्वीकृत पद रिक्त हैं, जिन पर छंटनीग्रस्त सभी 34 रिसोर्सपर्सन को बेसिक वेतनमान 57700 रुपये पर नियमानुसार पुन: बहाल किया जा सकता है। प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने बताया कि अन्य विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी रोजगार खोने का भय सता रहा है और विश्वविद्यालय में पहले से 5 से 12 वर्षों से कार्यरत अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों पर भी खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा सेवा सुरक्षा देने के बाद ही खत्म होगा और सरकार को भर्ती करनी है तो हमारे पदों को भरा हुआ मानकर भर्ती करें।

Advertisement

इस अवसर पर आईजीयू रेवाड़ी से बीना रानी, प्रशांत बंसल, ज्योति, बीपीएस महिला खानपुर से मीनू, प्रतिभा कौशिक, निधि यादव, सीआरएसयू जींद से जगपाल मान आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
×