Panipat News-विधानसभा चुनाव में हार के सदमे से नहीं निकल पा रही कांग्रेस : अरविंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने भाजपा मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी व वार्ड 16 पार्षद प्रत्याशी अन्नू धर्मपत्नी अजय शर्मा, वार्ड 18 पार्षद प्रत्याशी कुलदीप कुमार स्वामी व वार्ड 19 पार्षद प्रत्याशी नेहा योगेश शर्मा के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आज सरकार की नीतियों से हर वर्ग पूरी तरह से खुश है और केन्द्र व प्रदेश सरकार ने पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है। करीब पांच माह के बाद भी कांग्रेस प्रदेश मेंनेता प्रतिपक्ष का फैसला तक नहीं कर पाई है, जिससे साफ है कि कांग्रेस को जनता से कोई लेना-देना नहीं है, कांग्रेस नेता अपने स्वार्थ की लड़ाई लड़ रहे है। इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट व वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।