पानीपत जेल में बंदियों की तादाद बढ़ी, 1.30 करोड़ रुपये बढ़ाई जाएगी क्षमता
हरियाणा प्रदेश की आधुनिक जेलों में शुमार पानीपत जेल में क्षमता से अधिक बंदी व कैदी होने पर सरकार व जेल विभाग ने जेल की क्षमता बढ़ाने का फैसला लिया है। पानीपत जेल की क्षमता अभी 1310 की है, जबकि अभी जेल में करीब 1450 बंदी व कैदी हैं। इनमें महिला बंदी भी शामिल हैं। जेल की क्षमता अब बढ़ाकर 1500 की जा रही है। जेल अधीक्षक संजीव कुमार के अनुसार करीब 1.30 करोड रुपये से पुलिस हाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा जेल की क्षमता बढ़ाने का कार्य हाल ही में शुरू किया गया है। टेंडर में कार्य पूरा करने का समय 6 माह का दिया गया है। जेल की अब 190 बंदियों व कैदियों की क्षमता बढ़ाने से बंदियों को लाभ मिलेगा। बता दें कि करीब 74 करोड़ रुपये से गांव सिवाह के रकबे में 44 एकड़ में पानीपत जेल का निर्माण किया गया था। इसी एरिया में जेल अधीक्षक, उप अधीक्षकों व स्टाफ के क्वार्टर भी बनाये गये हैं। पानीपत जेल का उद्घाटन मौजूदा केंद्रीय मंत्री व तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 3 मार्च 2019 को किया था। पानीपत जेल की क्षमता शुरुआत में करीब 750 बंदियों व कैदियों की थी, लेकिन बाद में जेल की क्षमता बढ़ाकर 1310 कर दिया गया था। जेल एसपी संजीव कुमार का कहना है कि कि भविष्य में भी जेल की क्षमता जरूरत के अनुसार बढाई जा सकती है।