कैथल को हरा पानीपत बना विजेता
58वीं राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता
जींद में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खंड के गांव मनाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर जिला पानीपत का परचम लहराया है। मनाना गांव के सरकारी स्कूल के पांच बच्चों का नेशनल टीम में चयन किया गया।
कोच वीरेंद्र सिंह डीपी ने बताया कि यह खेलकूद प्रतियोगिता 12-14 अक्तूबर को आयोजित की गई जिसमें अंडर 14,17 व 19 आयुवर्ग मे पूरे प्रदेश से 22 टीमों ने हिस्सा लिया। इस राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता मे मनाना गांव के राजकीय स्कूल के बच्चों ने जिला पानीपत की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पानीपत की टीम कैथल की टीम को 1 अंक व 1 पारी से पराजित कर विजेता बने। मनाना स्कूल के पांच खो खो खिलाड़ियों अंकित, अजय, कर्ण, विजय और विक्की का चयन नेशनल टीम मे किया गया है। खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कोच वीरेंद्र सिंह डीपी, रविंद्र सैनी, मनीष कुमार व प्रिंसिपल सरिता साथ रहे।