कार्यशाला में 31 पंचायतों के पंचों को दिया प्रशिक्षण
समालखा, 20 मई (निस)
बीडीपीओ कार्यालय में राष्ट्रीय ग्रामीण सेवा योजना के तहत आयोजित ग्राम पंच कार्याशाला मंगलवार को समाप्त हो गई। 28 अप्रैल से चल रही इस कार्यशाला में खंड समालखा की सभी 31 ग्राम पंचायतों के पंचों को सरकार की योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण सेवा योजना के जिला ऑपरेशन अधिकारी तरणजीत सिंह ने जानकारी दी कि ग्राम पंचों को उनकी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए 28 अप्रैल को प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ था। शिविर में ग्राम पंचायतों के पंचों को जहा उनके द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जागरूक किया गया, वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, स्वच्छता, शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया। डीओओ तरणजीत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रति दिन 4 ग्राम पंचायतों के पंचों को बुलाया गया। इस तरह समालखा खंड की सभी 31 ग्राम पंचायतों के पंचों को प्रशिक्षित किया गया।