मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानित : योगेन्द्र राणा

विधायक के साथ असंध और मूनक की सभी पंचायतों के सरपंचों की बैठक विधायक योगेंद्र राणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, असंध के कार्यालय में खंड असंध और मूनक की सभी पंचायतों के सरपंचों...
असंध में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते विधायक योगेंद्र राणा। -निस
Advertisement

विधायक के साथ असंध और मूनक की सभी पंचायतों के सरपंचों की बैठक

विधायक योगेंद्र राणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, असंध के कार्यालय में खंड असंध और मूनक की सभी पंचायतों के सरपंचों की बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में सरपंचों के साथ मिलकर काम करना है। विधायक ने सरपंचों से गांवों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने और लोगों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक जीवन-शैली है। जिस तरह हम हर सुबह ब्रश करते हैं, उसी तरह स्वच्छता भी हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बननी चाहिए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरपंचों को गांवों की स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए काम करना चाहिए और इस अभियान को एक संकल्प के रूप में एकजुट होकर आगे बढ़ाना चाहिए। विधायक ने कहा कि जैसे स्थानीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में स्थित कूड़े के ढेर को समतल करने का संकल्प लिया है, उसी तरह स्वच्छता अभियान को संकल्प मानकर सभी सरपंचों को भी इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानकर कार्य करना चाहिए। विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि योजना इस बार हलके के विकास खंड असंध, मूनक और चिढ़ाव में सफाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने की है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, देश भर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस बार हरियाणा में इस पखवाड़े के संयोजक की जिम्मेदारी विधायक योगेन्द्र राणा को सौंपी गई है।

इसी क्रम में वे व्यक्तिगत रूप से सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। 17 सितंबर को उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर असंध की फल मंडी से स्वयं इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। इस बैठक में एसडीएम राहुल (आईएएस), खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रशांत कुमार, असंध और मुनक ब्लॉक के सभी सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments