रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार
विजिलेंस टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया। कार्रवाई इन्द्री नगरपालिका के परिसर में हुई, जहां विजिलेंस अधिकारी बिजेंद्र के नेतृत्व में पूरी टीम ने दबिश दी। जानकारी...
Advertisement
विजिलेंस टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया। कार्रवाई इन्द्री नगरपालिका के परिसर में हुई, जहां विजिलेंस अधिकारी बिजेंद्र के नेतृत्व में पूरी टीम ने दबिश दी। जानकारी के अनुसार बुटानखेड़ी व गांव उमरपुर के सचिव अमित पंजेटा लोगों से कामकाज निपटाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और जैसे ही उसने 20 हज़ार की रिश्वत ली, मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस अधिकारी बिजेंद्र ने मौके से लाइव कार्रवाई की पुष्टि की। टीम आरोपी को पूछताछ के लिए ले गई है और मामले में आगे की जांच जारी है।
Advertisement
Advertisement