Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पारदर्शिता और समर्पण के साथ काम करें पंचायत समिति के प्रतिनिधि : वीरेंद्र

देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में पंचायत समिति की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। यदि पंचायत समिति के प्रतिनिधि पारदर्शिता और समर्पण के साथ काम करें, तो ग्रामीण विकास के लक्ष्य और अधिक प्रभावी ढंग से पूरे किए जा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नीलोखेड़ी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते निदेशक वीरेंद्र चौहान। -निस
Advertisement

देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में पंचायत समिति की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। यदि पंचायत समिति के प्रतिनिधि पारदर्शिता और समर्पण के साथ काम करें, तो ग्रामीण विकास के लक्ष्य और अधिक प्रभावी ढंग से पूरे किए जा सकते हैं। यह बात हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने राजीव गांधी राज्य पंचायती राज सामुदायिक विकास संस्थान में चल रहे 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। इससे पूर्व संस्थान की प्रिंसिपल सोनिका भट्टी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

डॉ. चौहान ने कहा कि पंचायत स्तर पर लिए जाने वाले हर निर्णय में पारदर्शिता और जनसहभागिता सबसे अहम है। हम जो भी कार्य करें, सेवा भाव से करें और पूरे मन से करें। उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों से अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान, पारदर्शी और जनहित में रहने का आह्वान किया। पिपली के चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने कहा कि वे अब तक 182 गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह अपने व्यक्तिगत खर्च पर करवा चुके हैं। उनके इस सेवा भावपूर्ण कार्य पर प्रशिक्षार्थियों ने तालियां बजाकर उनका सम्मान किया। पंचायत समिति सदस्य मुरथल गीता ने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता से जुड़ी अनेक कठिनाइयों और कम जागरूकता का सामना करना पड़ता है। उन्होंने संकल्प लिया कि वे गांवों में जाकर महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें सुरक्षित एवं स्वच्छ उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में गुरबिंदर सिंह, सीनियर कंसल्टेंट (क्षमता वर्धन), वीरेंद्र ग्रेवाल (लेक्चरर), डिंपी मल्होत्रा (लेक्चरर), नारायण दत्त, संजीव कुमार व पंचायत समिति नीलोखेड़ी के सदस्य कर्मबीर सिंह सहित मुकेश व पारुल देवी माैजूद रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×