Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंचायत व महंत ने ग्रामीणों के साथ आरती राव एसपी को ज्ञापन दिया

Panchayat and Mahant along with villagers gave a memorandum to Aarti Rao SP
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मंडी अटेली स्थित बेगपुर की ग्राम पंचायत, मंदिर के महंत महामंडलेश्वर रामेश्वदास आरती राव के कार्यालय पर ज्ञापन सौंपते समय लोग।-निस
Advertisement

मंडी अटेली,12 जून (निस) : अटेली थाना अंतर्गत सटे हुए अटेली व बेगपुर गांव में पंचायत व महंत ज्ञापन सौंपने स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय पहुंचे। दोनों में पिछले एक सप्ताह से तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्राम पंचायत अटेेली गांव में स्टेडियम बनाने के लिए उस जमीन पर तार बाड़ लगा कर उस पर क्रीड़ा स्थल का बोर्ड लगा दिया है। वही ग्राम पंचायत बेगपुर की पंचायत व ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन मंदिर ठाकुर दास की है।

पंचायत व महंत ने क्या कहा-

जिस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते है। बृहस्पतिवार को बेगपुर की ग्राम पंचायत, मंदिर के महंत व महामंडलेश्वर रामेश्वर दास व गांव के सैकड़ों लोगों ने पुलिस अधीक्षक के अलावा मंत्री आरती राव के कार्यालय पर उनके सचिव गोविंद गोस्वामी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की मांग की। मंत्री के कार्यालय पर सौंपते समय ग्रामीणों को काफी रोष देखा गया। वही अटेली के सरपंच देवव्रत ने कहा कि ग्राम पंचायत यहां पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्रीड़ा स्थल बनाना चाहती है।

Advertisement

पंचायत व महंत को इन बातों पर ऐतराज

ग्राम पंचायत बेगपुर के सरपंच रणवीर सिंह ने बताया कि मंदिर ठाकुर दास की जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते है। इतना ही नहीं इस जमीन पर अटेली के सरपंच अपने साथियों से मिल कर इस पर तार बाड़ लगा कर स्टेडियम का बोर्ड जबरदस्ती से लगा दिया। ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने इस जमीन को मुक्त करा दिया। लेकिन ग्राम अटेली के सरपंच ने इस जमीन पर तार बाड़ लगाने के साथ यहां पर खेल स्टेडियम का बोर्ड लगा दिया है। बेगपुर के सरपंच रणबीर ने कहा कि अगर ग्राम पंचायत खेल मैदान बनाना चाहती है तो ग्राम पंचायत की जमीन पर बनाये उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

ठाकुर जी मंदिर के महंत व महामंडलेश्वर रामेश्वर दास ने कहा कि यह जमीन उनके मंदिर की है तथा इस पर ग्राम पंचायत अटेली के सरपंच इस पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं जो सरासर गलत है। मंदिर की जमीन पर कब्जा न हो इसके लिए बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक व मंत्री आरती राव अटेली कार्यालय में बेगपुर पंचायत के अलावा सैकड़ों गणमान्य लोगों के साथ न्याय के लिए ज्ञापन सौंपा है। वहीं अटेली के सरपंच ग्राम पंचायत अटेली देवव्रत ने कहा कि इस जमीन का मालिक ग्राम पंचायत अटेेली है, मंदिर केवल काश्तकार है। ग्राम पंचायत खेलों को बढ़ावा देने के लिए यहा पर खेल स्टेडियम बनाना चाहती है। वहीं अटेली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में सरपंच रणबीर, महामंडलेश्वर रामेश्वदास, पूर्व सरपंच सुमेर सिंह, सोनू, प्रवीण कुमार, सुनिल सेठी, महंत रामपाल दास, देवपाल, दशरथ, सुरेंश नंबरदार, बस्तीराम, संजीव कुमार, नीतेश, अजय सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

\B मंडी अटेली स्थित बेगपुर की ग्राम पंचायत, मंदिर के महंत महामंडलेश्वर रामेश्वदास आरती राव के कार्यालय पर ज्ञापन सौंपते समय लोग।-निस\B

Advertisement
×