मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पांचाल समाज ने साहब सिंह खरींडवा को किया सम्मानित

कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में 17 अगस्त को आयोजित संत भीष्म महाराज जी की जयंती पर आयोजित सम्मेलन की सफलता के लिए पांचाल समाज ने भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष साहब सिंह खरींडवा को...
बाबैन में मंगलवार को समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा को सम्मानित करते पांचाल समाज के लोग। -निस
Advertisement
कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में 17 अगस्त को आयोजित संत भीष्म महाराज जी की जयंती पर आयोजित सम्मेलन की सफलता के लिए पांचाल समाज ने भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष साहब सिंह खरींडवा को सम्मानित किया। समाज के गणमान्य लोगों ने सम्मेलन में उमड़ी भीड़ व सम्मेलन की सफलता का श्रेय साहब सिंह काे देते हुए कहा कि यह भीड़ अन्य समाज के लोगों के लिए एक प्रेरणा सी बन गई है।

पांचाल समाज की एकता से अन्य समाज के लोगों ने भी सीख लेनी चाहिए कि समाज से बड़ा कोई हथियार नहीं है। पांचाल समाज के इस सफल सम्मेलन की चर्चा हर राजनीतिक पार्टी के नेता व हर समाज कर रहा है। यह सम्मेलन एक ऐतिहासिक और यादगार साबित हुआ है।

Advertisement

साहब सिंह खरींडवा ने नारायणगढ़ किले में कहा कि हरियाणा की किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने पांचाल समाज को राजनीतिक तौर पर कोई भागीदारी नहीं दी, जिस कारण पांचाल समाज राजनीतिक तौर पर लम्बे समय से पिछड़ा हुआ हैं।

उन्होंने कहा कि जो बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता पांचाल समाज को राजनीति में भागीदारी देकर मान-सम्मान करेगा पांचाल समाज विचार-विमर्श कर उस पार्टी को मान-सम्मान देगा। जयंती की सफलता पर साहब सिंह खरींडवा ने पांचाल समाज का आभार प्रकट किया है।

Advertisement