पलक मौन ने नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया 36वीं रैंक की हासिल
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की छात्रा पलक मौन ने नेट जेआरएफ मं ऑल इंडिया 36वीं रैंक हासिल की। छात्रा के पिता सतबीर सिंह पटवारी ने बताया कि पलक मौन ने प्रारंभिक शिक्षा के बाद स्नातक की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से...
Advertisement
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की छात्रा पलक मौन ने नेट जेआरएफ मं ऑल इंडिया 36वीं रैंक हासिल की। छात्रा के पिता सतबीर सिंह पटवारी ने बताया कि पलक मौन ने प्रारंभिक शिक्षा के बाद स्नातक की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की। वर्ष 2023 में देश की प्रतिष्ठित परीक्षा आईआईटी जेएएम (कैमिस्ट्री) क्वालिफाई की। इसके बाद पलक ने एनआईटी जालंधर में प्रवेश लिया और स्नातकोत्तर (एमएससी कैमिस्ट्री) की पढ़ाई शुरू की। वर्ष 2025 में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट जेआरएफ कैमिस्ट्री) में शानदार सफलता प्राप्त कर ऑल इंडिया 36वीं रैंक हासिल की। उन्हाेंने कहा कि पलक ने साबित कर दिया है कि छोटे शहरों व कस्बों से निकलकर भी बड़ी उपलब्धी हासिल की जा सकती हैं।
Advertisement
Advertisement
×