मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुछ ड्रोन में बारूद डालना भूल गए थे पाकिस्तानी : अनिल विज

अम्बाला, 10 मई (हप्र) प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने गत दिवस ट्वीट कर सभी मीडिया चैनलों से अपील की थी कि वे अपने चैनलों पर बार-बार खतरे के सायरन न बजाएं, क्योंकि यदि कभी असली...
Advertisement

अम्बाला, 10 मई (हप्र)

प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने गत दिवस ट्वीट कर सभी मीडिया चैनलों से अपील की थी कि वे अपने चैनलों पर बार-बार खतरे के सायरन न बजाएं, क्योंकि यदि कभी असली सायरन बज गया तो लोग इसे भी टीवी का सायरन समझकर उनकी सुरक्षा के लिए जो कदम उठाने हैं, वे उठा नहीं पाएंगे। उनकी अपील पर चैनलों ने सायरन बंद कर दिए।

Advertisement

पत्रकारों से बात करते हुये पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक पर ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि अखाड़े में जो मजबूत पहलवान होता है, वह पहले कमजोर पहलवान को उछल-कूद करने देता है और जब टाइम आता है तो उठाकर धोबी पछाड़ मार देता है वहीं हाल पाकिस्तान का है। ये सोच रहे है कि हम इन पतंगों से डर जाएंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जानकारी तो यहां तक आई है कुछ ड्रोन तो ऐसे थे जिनमें ये बारूद डालना भूल गए थे, ये सिर्फ दिखाना चाहते हैं। पाकिस्तान की तरफ से लंबी दूरी की मिसाइल छोड़े जाने पर उन्होंने कहा कि हमने उनकी मिसाइल को हवा में ही उड़ा दिया है। उन्होंने भारत के एस-400 डिफेंस सिस्टम की भी जमकर तारीफ की।

पाकिस्तान के खिलाफ स्वदेशी हथियारों की कामयाबी पर भी अनिल विज ने कहा कि ये तो गलत धारणा थी कि विदेशों की चीजें ही अच्छी होती है, वो ही कपड़ा अंबाला में मिलता है और वो लेते नहीं है।

Advertisement
Show comments