राजकीय कन्या स्कूल कालांवाली में लगाई पेंटिंग प्रदर्शनी
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को फाइन आर्ट विषय के बच्चों के द्वारा पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में 10वीं व 12वीं की छात्राओं ने भाग लिया और करीब 500 पेंटिंग जिसमें मधुबनी आर्ट, वर्ली आर्ट, करेटिव पेंटिंगस, पैंसिंल एंड चारकोल स्कैच, पोर्टस डिजाइन, लेटिज सूटों व दुपट्टों पर पेंटिंग, कैनवस पेंटिंग, पैन वर्क इत्यादि की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रिंसिपल विजयपाल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। विजयपाल सिंह ने कहा कि जीवन में कला भी एक विशेष महत्व रखती है। इसलिए विद्यार्थियों को कला के प्रति जागरूकता रखकर समाज को एक नई दिशा प्रदान करनी चाहिए। मंच संचालन राजनीति शास्त्र प्रवक्ता हेम राज अरोड़ा ने किया। मौके पर मंजू बाला, सरोज बाला, गगनदीप कौर प्रहलाद सिंह व गुरदेव सिंह मौजूद रहे।