पहलगाम आतंकी हमला मानवता की है हत्या : कर्म चंद रटौली
जगाधरी (हप्र) : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। मोर्चा की प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य कर्मचंद रटौली ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला चिंता का विषय है। यह हमला मानवता...
Advertisement
जगाधरी (हप्र) : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। मोर्चा की प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य कर्मचंद रटौली ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला चिंता का विषय है। यह हमला मानवता की हत्या है और ऐसे हत्यारों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि लगातार हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। कुछ समय से विभिन्न राज्यों में हिंदुओं पर हमले होने की घटनाएं लगातार आ रही हैं, जो हिंदुओं की सुरक्षा पर प्रश्र चिह्न लगाता है। इस दिशा में केंद्र सरकार को मजबूत कदम उठाने की जरूरत है। रटौली ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे राष्ट्र को एकजुट होना होगा। मौके पर भाजपा नेता सुभाष चाहड़ो, शालू और सुखदेव मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement