मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धान-मक्का की फसल डूबी, खैहरा ने मांगा किसानों के लिए मुआवजा

जजपा नेता डॉ. जसविंदर सिंह खैहरा ने शुक्रवार को नवनियुक्त उपायुक्त से मुलाकात कर उनका स्वागत किया और किसानों की बदहाल स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि हालिया भारी...
कुरुक्षेत्र में उपायुक्त को मांग पत्र सौंपते जजपा नेता डॉ. जसविंदर खैहरा। -हप्र
Advertisement

जजपा नेता डॉ. जसविंदर सिंह खैहरा ने शुक्रवार को नवनियुक्त उपायुक्त से मुलाकात कर उनका स्वागत किया और किसानों की बदहाल स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि हालिया भारी बरसात और मारकंडा नदी का तटबंध टूटने से पिहोवा व शाहबाद क्षेत्र के कई गाँव डूब में आ गए। हजारों एकड़ धान और मक्का की खड़ी फसलें चौपट हो गईं, जिससे किसानों की सालभर की मेहनत और पूंजी एक झटके में बर्बाद हो गई।

डॉ. खैहरा ने कहा कि किसान अब अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने तक के संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने माँग की कि सरकार तुरंत विशेष गिरदावरी कराए और प्रभावित किसानों को उचित आर्थिक मुआवजा प्रदान करे। साथ ही, उन्होंने भविष्य में इस तरह की तबाही रोकने के लिए मारकंडा नदी पर मजबूत तटबंध निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था पर जोर दिया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसान हरियाणा की रीढ़ हैं और उनकी तबाही से प्रदेश की पूरी अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। जेजेपी हमेशा किसानों की आवाज बुलंद करती रही है और आगे भी मजबूती से उनके हक के लिए खड़ी रहेगी। डॉ. खैहरा ने भरोसा जताया कि सरकार किसानों की पीड़ा को गंभीरता से लेकर शीघ्र ठोस कदम उठाएगी।

Advertisement