शाहाबाद के वार्ड-14 में 45 लोगों को स्वामित्व कार्ड वितरित
शाहाबाद के स्टेशन माजरी वार्ड नंबर 14 में 45 पात्र लोगों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए। भाजपा नेता सुभाष कलसाना और पार्षद अमृत पाल ने लाभार्थियों को कार्ड सौंपे।
भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने कहा कि स्वामित्व योजना का उद्देश्य लोगों को उनकी संपत्ति का कानूनी अधिकार दिलाना है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गरीबों और आम नागरिकों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कदम उठा रही है। उनका साफ-सुथरा और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण ही है, जिसकी वजह से योजनाएं तेजी से धरातल पर उतर रही हैं। पार्षद अमृत पाल ने बताया कि इस योजना के तहत वार्ड में के कुल 140 लोगों की फाइल लगाई गई थी, जिनमें से फिलहाल केवल 45 लोगों के कार्ड बनकर आए हैं।
बाकी लाभार्थियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है और उनका प्रयास है कि जल्द ही उन्हें भी स्वामित्व कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
पार्षद अमृत लाल ने कहा कि स्वामित्व कार्ड न होने से लोगों को कई तरह की मूल सुविधाओं को लेकर समस्याएं आ रहीं थीं, लेकिन अब मालिकाना हक मिलने से लोगों की बिजली व पानी से संबंधित कईं तरह की दिक्कतें दूर होंगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुपार्श्व जैन, रघबीर चंद, एडवोकेट मनदीप रावा, राजेन्द्र छोड़पुर, श्याम रावत, भूषण, राजकुमार, मुकेश कुमार, जस्सी, टोनी, संदीप मोहड़ी, अंग्रेज सहित बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद रहे।