ग्रामीण क्षेत्र का समग्र विकास ही समृद्ध हरियाणा का आधार : जगमोहन आनंद
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का समग्र विकास ही समृद्ध हरियाणा का आधार है। ग्रामीण क्षेत्र जितना उन्नत होगा देश व प्रदेश उतना ही मजबूत और विकसित होगा। गांवों को विकसित किए बिना विकसित भारत की कल्पना को पूरा नहीं किया जा सकता। विधायक शनिवार को गांव काछवा में विधायक आदर्श नगर आवास ग्राम योजना (वैंगी स्कीम) के अंतर्गत गुग्गा माड़ी से स्टेडियम तक 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं डी-प्लान के तहत 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने उपरांत ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रारंभ से ही ग्रामीण विकास पर मुख्य रूप से फोकस किया है। काछवा गांव में सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया गया है जहां ग्रामवासी अपने सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। काछवा से करनाल तक सड़क को फोरलेन करने का काम भी इसी सरकार ने किया है। इसके अलावा काछवा गांव में करोड़ों रुपये के विकास कार्य भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूर्ण हुए हैं।
इस मौके पर सरपंच सुशीला देवी जी, सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार, पूर्व सरपंच बिट्टू, महामंत्री बंसी लाल कलामपुरा, प्रधान जोगिंद्र सिंह, किसान मोर्चा के महामंत्री राजबीर खोखर, देवेंद्र गुर्जर पुण्डरक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।