मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देश की सीमाओं पर तिरंगे की शान बनाये हैं हमारे सैनिक : प्रमोद विज

विधायक प्रमोद कुमार विज ने कहा कि यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी...
Advertisement

विधायक प्रमोद कुमार विज ने कहा कि यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। मैं इस पावन अवसर पर आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और विशेष रूप से उन वीर सैनिकों को प्रणाम करता हूं, जो देश की सीमाओं पर विपरित परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं, जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। प्रमोद कुमार विज विधायक शुक्रवार को अनाज मंडी पिहोवा के प्रांगण में उपमंडल स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर उपमंडल वासियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले प्रमोद कुमार विज ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके उपरांत उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया। इस मौके पर नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, राकेश पुरोहित, भाजपा नेता सतीश सैनी पालिका सचिव मोहन लाल, मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 11 स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी।

Advertisement
Advertisement