युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना हमारा लक्ष्य : सैनी
सांसद नवीन जिंदल की पहल पर महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्कूल सेंटर ने उड़ान भरी है। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास और आधुनिक तकनीकों से सशक्त बनाने के उद्देश्य से महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस एमओयू पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के निदेशक शमीम खान व नवीन जिंदल फाउंडेशन की ओर से डॉ. मनीष मिश्रा और कृष्मन सिंह सैनी द्वारा हस्ताक्षर किये गये। कृष्मन सैनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना है, ताकि वे राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकें। वहीं, डॉ. मनीष मिश्रा ने इस एमओयू को उद्योग, शिक्षा जगत, सामाजिक संगठनों और समुदाय के साझा सहयोग का मजबूत मंच बताया। शमीम खान ने कहा कि इस साझेदारी से युवाओं को उभरती तकनीकों में प्रशिक्षण के साथ-साथ इंटर्नशिप व प्लेसमेंट के अवसर मिलेंगे। उन्होंने नवीन जिंदल फाउंडेशन की शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।