मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हर घर तिरंगा थीम के साथ जनता कॉलेज में ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित

कुलपति प्रो. रामपाल सैनी ने छात्रों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और समर्पण का दिया संदेश
कैथल के जनता महाविद्यालय कौल में अतिथियों को सम्मानित करते प्रिंसिपल ऋषिपाल। -हप्र
Advertisement

बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन बड़े उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने की। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. कुसुम कांगर ने कार्यक्रम का सफल संयोजन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कुलपति प्रो. रामपाल सैनी पधारे। उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, अनुशासन और समाज सेवा के महत्व पर प्रेरक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का थीम हर घर तिरंगा रखा गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों में राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को सशक्त करने का आह्वान भी किया गया। प्रो. सैनी ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में स्पष्ट लक्ष्य बनाकर नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहते हुए अनुशासन का पालन करके राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि ने प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Advertisement

प्रो. रामपाल सैनी ने अपने संबोधन में कॉलेज की गौरवशाली पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए संस्थापक एवं प्रेरणा के स्रोत स्वर्गीय बाबू अनंत राम व स्वर्गीय चौधरी ईश्वर सिंह को नमन किया। उन्होंने चौधरी ईश्वर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको हार्दिक श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रेखा रानी थाना प्रभारी ढांड ने विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व और इसके जीवन में सकारात्मक प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने अपने संदेश में सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से कॉलेज में कक्षाओं में उपस्थित रहकर कॉलेज प्रांगण को स्वच्छ बनाने एवं संयमित और अनुशासित ढंग से सहयोग देने के लिए आह्वान किया। मंच का सफल संचालन डॉ. कुसुम कांगर ने किया।

कार्यक्रम की सफलता पर प्रबंधन समिति के प्रधान एवं पूर्व विधायक हल्का पूंडरी चौ. तेजवीर सिंह ने समस्त कॉलेज परिवार को बधाई।

Advertisement