मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उत्थान के विशेष बच्चों के साथ कार्यशाला का आयोजन

मानव विकास विभाग, गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, यमुनानगर ने उत्थान के विशेष बच्चों के साथ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कॉलेज महासचिव एमएस साहनी, निदेशिका डॉ. वरिंदर गांधी और प्राचार्या डॉ. सुखविंदर कौर की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यशाला में...
यमुनानगर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी एवं स्टाफ। -हप्र
Advertisement

मानव विकास विभाग, गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, यमुनानगर ने उत्थान के विशेष बच्चों के साथ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कॉलेज महासचिव एमएस साहनी, निदेशिका डॉ. वरिंदर गांधी और प्राचार्या डॉ. सुखविंदर कौर की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यशाला में परस्पर संवादात्मक शिक्षा और विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विशेष बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करना था, जिससे उनकी संज्ञानात्मक, भावनात्मक और सामाजिक वृद्धि को बढ़ावा मिल सके। कार्यक्रम का उद्देश्य समावेशिता, रचनात्मकता और आनंद को बढ़ावा देना था, साथ ही विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए अनुकूलित समर्थन के महत्व पर प्रकाश डालना था। कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियां शामिल थीं, जिन्हें प्रतिभागियों की विविध आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था।

Advertisement
Advertisement
Show comments