आध्यात्मिक संध्या एवं डांडिया रात्रि का आयोजन
इनर व्हील क्लब जगाधरी नॉर्थ 308 द्वारा एक भव्य आध्यात्मिक संध्या एवं डांडिया रात्रि का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धनराशि एकत्र करना था। इस सुंदर संध्या में गौरमणि देवी और परम प्रभु की...
Advertisement
इनर व्हील क्लब जगाधरी नॉर्थ 308 द्वारा एक भव्य आध्यात्मिक संध्या एवं डांडिया रात्रि का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धनराशि एकत्र करना था। इस सुंदर संध्या में गौरमणि देवी और परम प्रभु की आध्यात्मिक उपस्थिति ने पूरे माहौल को कृष्णमयी बना दिया। भजन, प्रवचन और डांडिया रास के साथ भक्तिमय ऊर्जा पूरे आयोजन में व्याप्त रही।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष हीनु सिंगल और सचिव रुबल मनचंदा की सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व में कार्यक्रम को सफलता मिली। क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति और सहयोग से आयोजन को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए एक विशेष किड्स कॉर्नर की व्यवस्था की गई थी, इसमें उनके मनोरंजन और रचनात्मक गतिविधियों का समावेश रहा। यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव था, बल्कि सेवा और सहयोग की भावना से ओत-प्रोत एक प्रेरणादायक पहल भी साबित हुआ।
Advertisement
Advertisement