मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रशंसनीय कदम : जैलदार

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर, रेलवे रोड स्थित अंबेडकर धर्मशाला में श्री श्याम परिवार कलायत द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस नेक पहल में नगरपालिका के प्रधान अंकित जैलदार ने मुख्य अतिथि के तौर पर...
कलायत में रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते नगर पालिका प्रधान अंकित जैलदार। -निस
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर, रेलवे रोड स्थित अंबेडकर धर्मशाला में श्री श्याम परिवार कलायत द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस नेक पहल में नगरपालिका के प्रधान अंकित जैलदार ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। शिविर में कुल 87 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। मुख्य अतिथि अंकित जैलदार ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र और बैज देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान करके हम न सिर्फ शहीदों के बलिदान को याद करते हैं, बल्कि कई अनमोल जीवन भी बचा सकते हैं। यह मानवता की सच्ची सेवा है। श्याम परिवार के सदस्य नरेश गुप्ता, अनिल राठी, शंभू गर्ग, रवि गर्ग, ओपेन गुप्ता, अमित गर्ग, सोनू सिंगला, विक्की वर्मा और सुशील बंसल ने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने के लिए आगे आए और शिविर सुचारु रूप से संपन्न हुआ।

Advertisement
Advertisement