ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सैनिकों को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन

नरवाना (निस) आज डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा नरवाना के प्रांगण में गुरु अर्जन देव के शहादत दिवस पर सैनिकों को समर्पित करते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम पर...
नरवाना में डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा में गुरु अर्जन देव के शहादत दिवस पर सैनिकों को समर्पित रक्तदान शिविर में अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक। -निस
Advertisement

नरवाना (निस)

आज डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा नरवाना के प्रांगण में गुरु अर्जन देव के शहादत दिवस पर सैनिकों को समर्पित करते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम पर डॉ. वीरेंद्र चोपड़ा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी युवा साथियों ने इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के संयुक्त रूप से श्री कैलाश सिंगला प्रधान जयराम हॉस्पिटल नरवाना, डॉ. प्रीतम मेहरा प्रधान गुरु रैदास तख्त हरियाणा व राजेश गोयल चेयरमैन दिल्ली हाउसिंग वित्त निगम और समाजसेवी भाजपा नेता श्री सुशील शास्त्री, संजय गर्ग विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य कश्मीरा हैंसडर सचिव, दारा सिंह कैशियर, वीरभान मढाड, फूल कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अभय राम, नरेश भाणा, अशोक नरवाल, सतबीर सरोहा, जगदीश दबलैन, राजेश, अमित मुवाल, दीपक कुमावत, रामफल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement