मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा कांग्रेस में संगठनात्मक विस्तार संजय चौहान बने पंचकूला जिला अध्यक्ष

हरियाणा कांग्रेस ने 11 साल बाद संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए 32 जिलों और शहरों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस पुनर्गठन में रायपुररानी ब्लॉक के बड़ौना कलां निवासी संजय चौहान को पंचकूला जिला अध्यक्ष की...
पंचकूला जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौहान अपने समर्थकों साथ। -निस
Advertisement

हरियाणा कांग्रेस ने 11 साल बाद संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए 32 जिलों और शहरों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस पुनर्गठन में रायपुररानी ब्लॉक के बड़ौना कलां निवासी संजय चौहान को पंचकूला जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह है। जिम्मेदारी संभालने के बाद संजय चौहान ने आज समर्थकों के साथ रायपुररानी खेड़ा मंदिर में माथा टेका और फिर मां समलासन देवी के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और अंबाला के सांसद वरुण चौधरी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया।

संजय चौहान का राजनीतिक सफर 2003 में कांग्रेस सेवा दल से शुरू हुआ। 2003 से 2005 तक उन्होंने सेवा दल में सक्रिय भूमिका निभाई और ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूती देने में अहम योगदान दिया। 2012-13 में वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में जिला प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े होने के कारण वे जमीनी मुद्दों से भली-भांति परिचित हैं।

Advertisement

Advertisement