मनरेगा घोटाले की शिकायत की जांच के आदेश
गांव बनावाली में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव
गांव बनावाली में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त मनदीप कौर ने प्रशासनिक अमले के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर समाधान के निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में कुल 46 समस्याएं तथा कुछ मांगें भी रखी गई थी। इनमें अधिकांश का मौके पर निपटान किया गया।
ग्रामीण बेगराज ने मनरेगा में घोटाले की शिकायत की, जिस पर उपायुक्त ने सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार को निर्देश दिए गए कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए। ग्रामीण मेवा सिंह ने अपने घर के सामने से बिजली का खंभा हटाने की मांग रखी। इस पर उपायुक्त ने जिस व्यक्ति के नाम से बिजली कनेक्शन हैं, उसकी सहमति से कारवाई करने के निर्देश दिए।
गांव की ढाणियों में बिजली संबंधित शिकायत पर विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप मेहता ने बताया कि इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है और कार्य जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा।
गांव के दलीप सिंह ने बुजुर्ग पेंशन की राशि दूसरे गांव के बैंक की बजाय गांव के पोस्ट ऑफिस से दिलवाने की मांग रखी, जिस पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि पेंशन खाता पोस्ट ऑफिस में खोलकर आगे से उनकी पेंशन गांव के पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही भेजी जाए।