विपक्ष का इंजन कमजोर, गाड़ी कैसे चलेगी : विज
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर चुटकी ली और विपक्ष को घेरते हुए कहा कि विपक्ष ने अपने आगे कमजोर इंजन लगा रखा है। कमजोर इंजन होगा तो गाड़ी कैसे चलेगी। विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान का विरोध करने वाले मंत्री द्वारा इस्तीफा दिए जाने पर तंज कसते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि सब मानने लग गए हैं कि राहुल गांधी के बस की बात नहीं है। यही कारण है कि वे बार-बार पिट रहे हैं। उन्होंने कहा कि चलना तो इंजन को होता है, गाड़ी के डिब्बे तो अपने आप स्वयं नहीं चलते। अगर गाड़ी के आगे इंजन ही कमजोर होगा तो गाड़ी वहीं की वहीं खड़ी रहेगी। विपक्ष ने अपने आगे इंजन ही कमजोर लगा रखा है।
संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार कर कमजोर न करें राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा है कि वोट चोरी के खिलाफ अभियान अब एक विशाल जन आंदोलन बन चुका है। इसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी लोकसभा और विधानसभा में कांग्रेस की लगातार हार होने का मातम मना रहे है। उन्हें समझ जाना चाहिए कि जनता ने अब उन्हें नकार दिया है, उन्हें घर बैठ जाना चाहिए। वे बार-बार संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार कर उन्हें कमजोर न करें।