ऑपरेशन ट्रैक डाउन : पुलिस से मुठभेड़ में हमले के 3 आरोपी काबू
हरियाणा डीजीपी के निर्देश पर चलाए गए 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत पानीपत पुलिस की क्राइम यूनिट ने तीन आरोपियों को बीती रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से तीन देसी पिस्तौल, छह कारतूस और एक बाइक...
हरियाणा डीजीपी के निर्देश पर चलाए गए 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत पानीपत पुलिस की क्राइम यूनिट ने तीन आरोपियों को बीती रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से तीन देसी पिस्तौल, छह कारतूस और एक बाइक बरामद हुई।
एसपी भूपेंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि विकास नगर में हाल ही में हुई चोरी और फायरिंग की वारदात में शामिल तीन आरोपी बिना नंबर की बाइक पर पानीपत की तरफ आ रहे हैं। शाहपुर में नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी। दोनों को पीजीआई रोहतक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
आरोपियों की पहचान विकास नगर निवासी नवदीप व संदीप और जींद के गांव रामयाय निवासी दीपक के रूप में हुई है। आरोपी नवदीप व संदीप के पैर में एक-एक गोली लगी है। दोनों को पुलिस निगरानी में ईलाज के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया है। दीपक को थाना इसराना में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने फरार साथी संजीव और अन्य के साथ मिलकर 13 अक्तूबर की रात विकास नगर में एक घर में फायरिंग कर 3 लाख रुपये और आभूषण चोरी करने की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वारदात का कारण मकान पर कब्जे को लेकर चल रहा विवाद था।
एसपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत ऐसे खतरनाक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और उन्हें किसी भी सूरत में छूट नहीं दी जाएगी। पुलिस की तत्परता और जवाबी कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

