Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ओपी जिन्दल के विचार समाज सेवा की प्रेरणा देते रहेंगे : तेजींद्र खैहरा

उद्योगपति ओपी जिन्दल की पुण्यतिथि पर जिन्दल पार्क में पहुंच अर्पित किए श्रद्धासुमन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में ओपी जिंदल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते गणमान्य व्यक्ति। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 31 मार्च (हप्र)

अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं सांसद रहे स्वर्गीय ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर आज कई संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके जहां उन्हें याद किया गया, वहीं सच्ची श्रद्धाजंलि भी दी गई।

Advertisement

झांसा रोड पर स्थित जिंदल पार्क में काफी गणमान्य व्यक्तियों ने एकत्रित होकर ओपी जिंदल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, श्रद्धांजलि दी और उनके समाज सेवा के कार्य को याद किया। कहा गया कि ओपी जिंदल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था थे। भाजपा के जिलाध्यक्ष तेजीन्द्र खैहरा गोल्डी ने कहा कि शख्सियत हमेशा अमर रहती है।

बाऊजी के नाम से जाने जाने वाले ओपी जिंदल के विचार सदा लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे। उनका राजनीति में आने का उद्देश्य केवल समाज सेवा था। इस अवसर पर उपस्थित सांसद नवीन जिंदल के संसदीय कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय ओपी जिंदल ने हमेशा लोगों के कल्याण के लिए कार्य किए।

इतना बड़ा उद्योगपति होने के बावजूद भी उनका जुड़ाव हमेशा जमीन से रहा। सांसद नवीन जिंदल ने भी उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए अपनी व्यवस्थाओं के बावजूद भी अपने संसदीय क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक कार्यों में पूर्ण रुचि ली। सांसद नवीन जिंदल का पूर्ण प्रयास है कि वे बाऊजी की राह पर चलते हुए गरीब व पिछड़े वर्ग के युवाओं को व्यवसाय, शिक्षा और जनसेवा में आगे लाकर समाज को समृद्ध बनाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जग ज्योति दरबार से महंत राजेंद्र पुरी, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल पाली, कुरुक्षेत्र मंडलाध्यक्ष नरेंद्र जांगड़ा, ज्योतिसर मंडलाध्यक्ष रमेश सैनी बाहरी, थानेसर मंडलाध्यक्ष विवेक रावत, अभिमन्युपर मंडलाध्यक्ष सुनील चंद्रभानपुरा, प्रदीप शर्मा मंडल अध्यक्ष इस्माईलाबाद, जिला उपाध्यक्ष रोशन बेदी, गुरिंद्रजीत नत, पार्षद गौरव भट्ट, पार्षद कवि बजाज, पार्षद पंकज खन्ना, पार्षद दुष्यंत बक्शी, देवी दयाल शर्मा, अनिल धवन पेहवा, सुरेश राणा बीबीपुर, पूर्व जिप सदस्य सुरेंद्र माजरी, गौरव मुर्तजापुर, जगपाल बनवाला, ज्ञानचंद संधौली, प्रदीप सैनी मंझाड़ा, रामदत्त सैनी, दर्शन खन्ना, सचिन गुप्ता एडवोकेट, नौरंग सरपंच, प्रवीण सैनी सरपंच, बलदेव सैनी सरपंच, अमित कुमार सरपंच, विनोद गर्ग, प्रोफ़ेसर अतुल यादव, पार्षद सुधीर चुघ, पार्षद प्रिंस, वेद प्रकाश प्रजापति, सुरेंद्र शर्मा, ललित माटा, राजेश मेहला, रामकरण सैनी, सोहनलाल, हरफूल कसेरला, सुभाष शर्मा, राजेश सरपंच बहादुरपुरा, सुरेश कुमार सरपंच, परमवीर, ज्ञानचंद सतविंदर सिंह, अजय कुमार, नवीन बंसल, अंकित गर्ग और गणमान्य लोगों ने ओपी जिन्दल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा, महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी), अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन एवं अग्रोहा धाम वैश्य समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्टील मैन ओपी जिंदल की 20वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत कुरुक्षेत्र में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने कहा कि ओपी जिंदल कर्मवीर थे।

इस अवसर पर समाजसेवी सेवानिवृत्त प्राध्यापिका मंजू बाला सिंगला, कपिल मित्तल, संजीव गर्ग, विजय गर्ग, जंग बहादुर सिंगला, विनय गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के जिलाध्यक्ष प्रमोद बंसल, अजय गुप्ता, सचिन सिंगला, निशी गुप्ता, विपिन गर्ग, सुमित गर्ग, योगेश गर्ग इत्यादि भी मौजूद रहे।

Advertisement
×