ओपी जिंदल ने सभी को दिखाया जनकल्याण का मार्ग
समाजसेवी, कुशल राजनीतिज्ञ और इस्पात जगत के पुरोधा ओपी जिन्दल की 95वीं जयंती के अवसर पर जिंदल हाउस में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने शिरकत कर यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली। जिले से आए गणमान्य लोगों ने यज्ञ में आहुतियां दी। इस अवसर पर विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि ओपी जिन्दल ने जन-कल्याण के लिए हम सभी को मार्ग दिखाया है। उन्होंने राजनीति, समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। कैथल के प्रति उनके दिल में विशेष लगाव था। उन्होंने कहा कि अब सांसद नवीन जिन्दल उनकी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि हम सभी को ओपी जिन्दल के दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज सेवा का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर लीला राम गुर्जर, अशोक गुर्जर, कैलाश भगत पूर्व चेयरमैन हैफेड विभाग, बलकार क्योड़क, राजपाल तंवर क्योड़क, मनोज दुआ, पंकज शोरेवाला, कृष्ण बंसल, सुरेश सन्धु, निधि मोहन, सीमा वाल्मीकि वाईस चेयरपर्सन नगर परिषद, शशी मैहला मौजूर रहे।