मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

संबंध निभाने वाला ही करता है सहयोग, विकास : बचन सिंह

सफ़ीदों, 1 जुलाई (निस) आर्य सदन में समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बचन सिंह आर्य ने कहा कि क्षेत्र राजनीति का हो, व्यापार का हो या कोई और, संबंध निभाने वाला व्यक्ति ही सहयोग...
Advertisement

सफ़ीदों, 1 जुलाई (निस)

आर्य सदन में समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बचन सिंह आर्य ने कहा कि क्षेत्र राजनीति का हो, व्यापार का हो या कोई और, संबंध निभाने वाला व्यक्ति ही सहयोग व विकास दे सकता है। अपनी 35 वर्ष की राजनीति में उन्होंने अच्छे अच्छे लोगों से ऐसे संबंध रखे हैं, जोकि पुश्तों तक चलेंगे। आर्य ने कहा कि ऐसे मजबूत संबंधों के बल पर ही संगठन मजबूत रहता है और वह इस बात से बखूबी आश्वस्त हैं कि उनका अपना संगठन, उनके अपने लोग ताउम्र मिलजुल कर काम करेंगे। बचन सिंह हर माह की पहली तारीख की समर्थकों के साथ बैठक करते हैं। आज उनकी बैठक में क्षेत्र के अनेक नम्बरदारों, सरपंचों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement