मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नुकसान केवल उन लोगों का हुआ जिन्होंने टांगरी में घर बनाए : विज

अम्बाला छावनी में टांगरी नदी में आए पानी पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूरा प्रशासन अलर्ट है। एसडीएम, नगर परिषद के ईओ व अन्य अधिकारियों ने सारी छावनी का दौरा किया है। लगातार बरसात आने से...
Advertisement
अम्बाला छावनी में टांगरी नदी में आए पानी पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूरा प्रशासन अलर्ट है। एसडीएम, नगर परिषद के ईओ व अन्य अधिकारियों ने सारी छावनी का दौरा किया है। लगातार बरसात आने से अकसर पुलियों के नीचे गंदगी फंस जाती है जिसे ठीक किया जा रहा है। हमारे सभी पार्षद व भाजपा पार्टी पदाधिकारी आज सुबह 6 बजे से ही टोलियां बनाकर अपने-अपने वार्डों में काम कर रहे हैं। मंत्री विज ने कहा कि टांगरी नदी में और पानी आने की जानकारी मिली है जिसको लेकर एसडीआरएफ बुला ली गई है और डीसी को सेना से बात कर उन्हें अलर्ट पर रहने को कहा है। उन्होंने बताया कि हमने पहले टांगरी नदी पर 8 किलोमीटर लंबा पक्का बांध बनाकर दिया। कुछ दिन पहले टांगरी नदी में 38 हजार क्यूसेक पानी आया था और बांध की वजह से छावनी को सुरक्षा मिली। नदी के पानी से नुकसान केवल उन लोगों का हुआ है जिन्होंने टांगरी नदी के अंदर घर बनाए हुए हैं। उन्हें हमने खुद जा-जाकर बाहर आने को कहा था, मगर वो नहीं आए जिन्हें बाद में एसडीआरएफ एवं प्रशासन ने उन्हें कश्तियों से निकाला तथा उनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था की।
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments