उद्योग आधारित प्रशिक्षण ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा : जिंदल
सांसद नवीन जिंदल ने शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और जाट कॉलेज के प्रशिक्षण संस्थान का दौरा करते हुए कहा कि उद्योग आधारित प्रशिक्षण ही युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा। युवाओं को आधुनिक व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलाना मेरा संकल्प है और इसी दिशा में कदम दर कदम प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कुरुक्षेत्र में 2 इंटरनेशनल स्किल सेंटर स्थापित किए हैं, जहां युवा आधुनिक तकनीक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। अब हमारा लक्ष्य कैथल में भी इंटरनेशनल स्किल सेंटर स्थापित करना है। इससे यहां के युवाओं को वैश्विक मानकों के अनुसार प्रशिक्षण मिलेगा और उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। सांसद जिंदल ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी पढ़ाई, प्रशिक्षण और रोजगार से जुड़ी आवश्यकताओं की जानकारी ली। संस्थान के स्टाफ और अध्यापकों से मुलाकात के दौरान सांसद नवीन ने वहां की व्यवस्थाओं और मूलभूत जरूरतों की जानकारी प्राप्त की।
सुधार संबंधी सुझावों का मांग पत्र सौंपा
संस्थान के प्रतिनिधियों ने अपनी आवश्यकताओं और सुधार संबंधी सुझावों का मांग पत्र सांसद को सौंपा। नवीन जिंदल ने आश्वासन दिया कि संस्थान की हर जरूरत को गंभीरता से पूरा किया जाएगा, ताकि किसी भी छात्र को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण लेने में कोई कठिनाई न हो। उल्लेखनीय है कि सांसद द्वारा नवीन जिंदल फाउंडेशन के माध्यम से क्षेत्र में युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा और प्रशिक्षण देने के लिए कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।