विनोद लाहोट/निससमालखा, 13 अप्रैलहरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि आज पूरी दुनिया के हालात बेहद चिंताजनक हैं। सारी दुनिया छीना-झपटी मे लगी पड़ी है। दुनिया के सभी देश एक-दूसरे पर अपना प्रभुत्व जमाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं, ऐसे में दुनिया को एक ऐसे विचार की जरूरत है जो पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर सके और ऐसा सर्वश्रेष्ठ विचार केवल भारत के पास है। मंत्री ढांडा रविवार को पट्टीकल्याणा के श्री माधव जन सेवा न्यास में एम3एम फाउंडेशन द्वारा संचालित आईएम पावर एकेडमी फॉर स्किल्स का उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि दुनिया के बुद्धिजीवी विचारक जिस विचार की तलाश में घूम रहे हैं उसे सदियों से हर भारतवासी अपने आचार व्यवहार में लेकर घूम रहा है।मंत्री ढांडा ने मोदी सरकार के कुशल भारत के दृष्टिकोण के साथ इसके संरेखण पर जोर देते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को कौशल-आधारित प्रशिक्षण के साथ सशक्त बनाएगी, जो भारत की अर्थव्यवस्था और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कौशल भारत मिशन के साथ तालमेल बिठाते हुए 'कौशल संबल' के तहत संचालित होने वाली नई एकेडमी का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में 10,000 युवाओं को इंडस्ट्री रिलेटेड वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है।रोजगार व उद्यमिता के लिए कौशल विकास आवश्यकएम3एम ग्रुप के चेयरपर्सन एंड फाउंडर बसंत बंसल ने कहा कि इस क्षेत्र में अपनी तरह का यह पहला प्रमुख संस्थान युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों में शामिल होने और रोजगार योग्य, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनने के लिए आकर्षित करेगा। एम3एम फाउंडेशन की चेयरपर्सन एंड ट्रस्टी डॉ. पायल कनोडिया ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास आवश्यक है। एम3एम फाउंडेशन, श्री माधव जन सेवा न्यास, एड-एट-एक्शन, एनआईईडी और वास्तुकुल के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित है।उद्घाटन समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं।-निसइस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राज्य संघचालक पवन जिंदल, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रशांत हरतालकर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।