पहले दिन मात्र 65% अभ्यर्थी ही देने पहुंचे सीईटी
सोनीपत की रहने वाली अभ्यार्थी भावना ने बताया कि वह परीक्षा के लिए सोनीपत से अम्बाला आई थी, बस में उसकी तथा उसके पिता की कोई टिकट नहीं लगी। उसके लिए उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया है। इसी प्रकार राजस्थान के अलवर जिले से परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थी ने भी हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उसकी भी बस में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगा। अभ्यार्थियों ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों पर हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थी।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने आज राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कल्पना चावला महिला, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, राजकीय कॉलेज अम्बाला छावनी, फारूखा खालसा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अम्बाला छावनी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बकरा मार्किट स्कूलों में बने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में भी जाकर व्यवस्थाएं देखी।
उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांग अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था के साथ.साथ वॉलिंटियर्स भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 27 जुलाई को भी 2 चरणों में सीईटी-2025 की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगीए जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।