ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पहले दिन मात्र 65% अभ्यर्थी ही देने पहुंचे सीईटी

आज पहले दिन अम्बाला में मात्र 65 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही सीईटी-2025 परीक्षा दी। प्रथम चरण में 4616 अभ्यर्थियों में से 2991 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे जबकि दूसरे चरण में 4514 अभ्यार्थियों में से 2949 अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे।...
Advertisement
आज पहले दिन अम्बाला में मात्र 65 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही सीईटी-2025 परीक्षा दी। प्रथम चरण में 4616 अभ्यर्थियों में से 2991 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे जबकि दूसरे चरण में 4514 अभ्यार्थियों में से 2949 अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे ।2 चरणों में हुई परीक्षा को लेकर उपायुक्त अजय सिंह तोमर व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वास्तविकताएं जांची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटरों के बाहर बायोमेट्रिक अटेंडेंस, सेंटर सुपरवाइजर और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही इसके अलावा सेंटरों में लगे जैमर व सीसीटीवी कैमरे ठीक प्रकार से क्रियान्वित है उसकी भी जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थियों से भी बात की और पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है।

सोनीपत की रहने वाली अभ्यार्थी भावना ने बताया कि वह परीक्षा के लिए सोनीपत से अम्बाला आई थी, बस में उसकी तथा उसके पिता की कोई टिकट नहीं लगी। उसके लिए उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया है। इसी प्रकार राजस्थान के अलवर जिले से परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थी ने भी हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उसकी भी बस में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगा। अभ्यार्थियों ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों पर हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थी।

Advertisement

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने आज राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कल्पना चावला महिला, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, राजकीय कॉलेज अम्बाला छावनी, फारूखा खालसा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अम्बाला छावनी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बकरा मार्किट स्कूलों में बने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में भी जाकर व्यवस्थाएं देखी।

उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांग अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था के साथ.साथ वॉलिंटियर्स भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 27 जुलाई को भी 2 चरणों में सीईटी-2025 की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगीए जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news